बैडमिंटन : साई चरण कोया डच जूनियर के प्री-क्वार्टर फाइनल में
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)| भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी साई चरण कोया ने नीदरलैंड्स के हार्लेम में जारी प्रतिष्ठित डच जूनियर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आंध्र प्रदेश के कोया ने शुक्रवार को खेले गए लड़कों के एकल वर्ग में बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप सीड इंडोनेशिया के सियाबदा पेरकासा बेलवा को 21-11, 21-9 से मात दी।
उनके अलावा मणिपुर के मैंसनाम मैरबा लुवांग ने नौंवी सीड स्पेन के एर्नेस्तो बास्विट्ज को 21-13, 21-16 से जबकि प्रियांशु रजावत ने एर्नेस्तो के हमवतन 13वीं सीड मिग्युएल सेन लुइस को 21-14, 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा।
लड़कों के एकल वर्ग के अलावा लड़कियों एकल वर्ग में केवल गायत्री गोपीचंद ही अपने मुकाबले जीत पाई और बाकी खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।
दिग्गज पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद ने 10वीं सीड एमी टान को 21-17, 21-12 से मात दी।
हालांकि सामिया इमाद फारूकी, समित तोशनीवाल और ट्रीसा जौली का अभियान समाप्त हो गया।
वर्ष 2017 में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली सामिया को चौथी सीड एनास्तासिया शापालोवा से 18-21, 15-21 जबकि 12वीं सीड तोशनीवाल को कोरिया की हेई जिन चोय से 21-18, 12-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
तीसरे मुकाबले में जौली को 16वीं सीड सो यू ली के हाथों 13-21, 10-21 से मात खानी पड़ी।
लड़कों के युगल वर्ग में नवनीत बोका और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला ने फ्रांस के क्लेमेंट अलाइन और साइप्रियेन सेमसन को 21-10, 21-9 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी वर्ग के दूसरे मैच में इशान भटनागर और एडविन जाय को जून योंग किम और मिन वु नोह से 9-21, 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
लड़कियों के युगल वर्ग में ट्रीसा जौली और वर्षिणी विश्वनाथ श्री को नतास्जा पी एंथोनीसेन और क्लारा गरावर्सन की जोड़ी से 10-21, 21-16, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।