इधर Abhinandan वतन लौट रहे थे, उधर Punjab Police पाकिस्तानियों के साथ कर रही थी ये सलूक
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव से अलग पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सरकार की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द करने के बाद शुक्रवार को फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को भोजन वितरित किए।
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानियों के साथ किया ये –
सूत्रों ने बताया कि 40-50 पाकिस्तानी यात्री अटारी रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए थे और रेल सेवा के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि वे अपने देश वापस जा सकें।महिला पुलिस कर्मियों समेत पंजाब पुलिस कर्मियों ने वहां फंसे यात्रियों को भोजन वितरित किए।
प्रशासन ने इसके बाद उन यात्रियों को अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रबंध किया। पाकिस्तान प्रशासन ने गुरुवार को दोनों देशों के बीच चलने वाली शांति रेलगाड़ी को लाहौर रेलवे स्टेशन से रवाना नहीं होने दिया था।
समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार और गुरुवार को चलती है। यह लाहौर से पंजाब के अटारी तक चलती है।