IANS

टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है कहना गलत होगा : रिचर्डसन

लंदन, 1 मार्च (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि यह कहना गलत होगा कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है। हाल ही में आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बांग्लादेश दौरे पर कहा था कि ‘ईमानदारी से कहूं तो टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है।’

रिचर्डसन ने मनोहर की बात को काटा नहीं और कहा कि वह टी-20 को ध्यान में रखते हुए यह बात कह रहे होंगे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रिचर्डसन के हवाले से लिखा है, “मनोहर जो कह रहे होंगे, वह प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर कह रहे होंगे। हां समय के साथ कुछ अच्छी प्रतिस्पर्धा ने जगह ली है, लेकिन हकीकत में अगर आप उस निश्चित सीरीज में हिस्सा ले रही टीम का हिस्सा या प्रशंसक नहीं हैं तो आपकी उसमें ज्यादा रुचि नहीं रहती।”

रिचर्डसन ने टेस्ट क्रिकेट पर कराए गए एक सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि टेस्ट के समर्थक मजबूत तादाद में मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, “टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से इसमें रुचि बढ़ेगी और टेस्ट को पूरे विश्व स्तर पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी चाहे कोई भी देश खेल रहा हो। यही वह कह रहे होंगे। टेस्ट क्रिकेट को बस एक अतिरिक्त प्रोत्साहन की जरूरत है। इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। उम्मीद है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप इसका हल होगी। कई देशों में टेस्ट क्रिकेट को अभी भी काफी अच्छे से देखा जाता है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close