राष्ट्र विरोधी टिप्पणी नहीं, सिर्फ मोदी की आलोचना की : बालाकृष्णन
कोच्चि, 1 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता कोदियेरी बालाकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमले के बाद कोई राष्ट्र विरोधी टिप्पणी नहीं की, बल्कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। बालाकृष्णन ने मीडिया से कहा, “मैंने अपने भाषण में मोदी की आलोचना की और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। अगर यह अपराध है तो मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं।”
भाजपा की केरल इकाई ने बुधवार को बालाकृष्णन के कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी टिप्पणी के लिए गिरफ्तारी की मांग की।
बालाकृष्णन ने मंगलवार को कहा था कि भारत द्वारा किया गया हवाई हमला भाजपा-आरएसएस की आम चुनाव प्रक्रिया को टालने की एक चाल है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर मुद्दे के हल के बजाय जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को दुश्मन बनाने का कार्य कर रही है।
बालाकृष्णन ने कहा, “जब मैं उस दिन बोल रहा था तो टीवी न्यूज चैनल मौजूद थे और हर कोई मेरे भाषण का वीडियो देख सकता है।”
उन्होंने कहा कि कर्नाटक भाजपा के नेता बी.एस.येदियुरप्पा का बयान दिखाता है कि भाजपा किस तरह से चीजों का राजनीतिकरण करती है। येदियुरप्पा ने कहा था कि “पाकिस्तान में जेईएम के आतंकी शिविरों पर हवाई हमला पार्टी को ज्यादा सीट जीतने में मदद करेगा। सिर्फ कर्नाटक से 30 सीटें मिल जाएंगी।”
उन्होंने कहा, “हमले (भारतीय वायुसेना के) का श्रेय भाजपा को नहीं जाता। इसका सारा श्रेय बहादुर भारतीय सैन्यबलों को जाता है और किसी को नहीं। पूरा देश इन वीर जवानों के साथ है।”