बांग्लादेशी मूल की ब्रिटिश आईएस दूल्हन ने सीरियाई शिविर छोड़ा
लंदन, 1 मार्च (आईएएनएस)| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की जिहादी दुल्हन बनने के लिए घर से भागी बांग्लादेशी मूल की ब्रिटिश किशोरी शमीमा बेगम धमकियां मिलने के बाद सीरियाई शरणार्थी शिविरों से भाग आई है। यह जानकारी उसके परिवार के वकील ने दी। द गार्जियन ने महिला के वकील तसनीम अकुंजी के हवाले से कहा, “शमीमा (19) और उसका बेटा सुरक्षा कारणों से अल-होल शिविर छोड़ कर चले गए हैं।”
2015 में अपने दो स्कूली दोस्तों के साथ ब्रिटेन छोड़ने वाली बेगम ने पिछले सप्ताह कहा था कि अपने अजन्मे बच्चे के स्वास्थ्य के लिए घर वापस जाना चाहती है।
गृहमंत्री साजिद जाविद ने बेगम की ब्रिटिश नागरिकता छीनने का आदेश दिया, जिसे बेगम ने अन्याय और अविश्वसनीय बताया।
शुक्रवार को ब्रिटिश टेब्लॉएड सन की रिपोर्ट के अनुसार, बेगम ने जबसे अपनी दुर्दशा के बारे में बताया है, तबसे उसे धमकियां मिल रही थीं।
ब्रिटिश अधिकारियों ने बेगम और उसके बच्चे को निकालने के लिए सीरिया में कोई भी प्रयास करने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया।
उसके परिवार ने मां-बेटे को ब्रिटेन वापस आने की अनुमति देने की याचिक दायर की थी। उनका कहना है कि अगर किशोरी ने सीरिया की यात्रा कर कानून तोड़ा है तो उसे कानून का सामना करना चाहिए।