बहादुर वायुवीर अभिनंदन से पाकिस्तानी मेजर ने पूछे थे – ये 07 सवाल
विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में जैसी बहादुरी दिखाई, उस पर पूरे देश को नाज़ है। पाकिस्तानी मेजर द्वारा जारी किए गए एक वीडियो (1.19 मिनट) में देखा गया कि कैसे उन्होंने सभी सवालों के जवाब निडर होकर किया। आइए जनते हैं किस तरह के हमारे वायुवीर ने उन सात सावलों का जबाब बहादुरी से दिया, जो उनसे पाकिस्तानी मेजर ने पूछे थे।
पाकिस्तानी मेजर ने अभिनंदन से पूछे ये 7 सवाल –
Question No. 1- पाक मेजर : आपका नाम क्या है
जवाब- अभिनंदन : मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है। मेरे पास उसके सबूत भी हैं।Question No. 2- पाक मेजर : उम्मीद है कि आपके साथ यहां अच्छा व्यवहार किया जा रहा है ?
जवाब- अभिनंदन : हां, मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है। मेरा ये बयान भारत लौटने पर भी नहीं बदलेगा। कैप्टन ने मुझे भीड़ से बचाया। आप सभी भले लोग हैं। मैं चाहता हूं भारतीय सेना भी इसी तरह का व्यवहार करें।Question No. 3- पाक मेजर: कहां के रहने वाले हैं?
जवाब- अभिनंदन: मैं ये नहीं बता सकता। दक्षिण भारत में कहीं का हूं।Question No. 4- पाक मेजर : क्या आपने शादी की है?
जवाब- अभिनंदन : हां मैंने शादी की है।Question No. 5- पाक मेजर : पाक मेजर: चाय पसंद आई ?
जवाब- अभिनंदन : बहुत अच्छी है, थैंक्यू।Question No. 6- पाक मेजर: कौन सा विमान उड़ा रहे थे ?
जवाब- अभिनंदन : सॉरी! मैं ये भी नही बता सकता। लेकिन, विमान के मलबे से आपको पता चल गया होगा।Question No. 7- पाक मेजर: आपका मिशन क्या था ?
जवाब- अभिनंदन: सॉरी मेजर ! मैं ये भी आपको नहीं बता सकता।