‘मन की बात’ पर आधारित किताब में मोदी के कई अनकहे पहलू
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 50 एपिसोड पर आधारित किताब पाठकों को मोदी की सोच और विश्वास के अनकहे पहलुओं को जानने का एक दुर्लभ अवसर मुहैया कराएगी। ‘मन की बात : रेडियो पर एक सामाजिक क्रांति’ को रूपा पब्लिकेशन इंडिया, ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रकाशित कर रहा है।
रूपा पब्लिकेशन इंडिया के प्रबंध निदेशक कपीश मेहरा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “हम मोदी के ‘मन की बात’ के प्रकाशन का मौका पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “एक दूरदर्शी और आधुनिक भारत के सबसे बड़े नेता भारत और विदेशों में लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
किताब में केवल रेडियो पर मोदी द्वारा कहे गए शब्द नहीं होंगे, बल्कि श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी, जिसका प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में उल्लेख नहीं किया था।