प्रभु की राज्यों से ‘उड़ान’ में शामिल होने की अपील
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को राज्यों से क्षेत्रीय हवाई सेवा संपर्क योजना ‘उड़ान’ में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य यात्रा व पर्यटन के गुणक प्रभाव के फायदों को समझें। ‘विंग-2019’ के तीसरे संस्करण के उद्घाटन पर यहां वाणिज्य, उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हवाई यात्रा को सस्ता और आम आदमी की पहुंच बनाने के लिए राज्यों को योजना में अविभाजित साझेदार बनना होगा और एयरलाइन व अन्य हितधारकों के साथ जुड़ना होगा।
उन्होंने कहा, “राज्यों को प्रक्रिया का संचालन करना होगा और विकास का लाभार्थी बनना होगा।”
वह यहां नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्यों अपने हवाई अड्डों से को बड़े आकार के विमान के लिए सुविधाएं प्रदान करने पर विचार करना होगा।