कर्नाटक : कृष्णा ने ‘सर्जिकल’ हवाई हमले के लिए मोदी को सराहा
बेंगलुरू, 28 फरवरी (आईएएनएस)| भारत के पूर्व विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर ‘सर्जिकल’ हवाई हमला किए जाने के लिए उनकी सराहना की। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर हवाई हमला किया था।
कृष्णा (85) ने एक पत्र में लिखा, “मैं पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल हवाई हमले के जरिए आतंकवादी शिविरों को तबाह करने के साहसिक व निर्णायक फैसले के लिए आपकी (मोदी) सराहना करता हूं।”
एस.एम.कृष्णा ने अपना पत्र आईएएनएस के साथ साझा किया।
उन्होंने कहा आतंकवादी शिविरों को तबाह कर हमने 14 फरवरी को किए गए कायराना हमले का बदला लिया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए।
कृष्णा ने कहा कि प्री-एम्पटिव हवाई हमले ने करोड़ों भारतीयों को गर्व करने का अवसर दिया।
मोदी को लिखे पत्र में कहा गया, “सिर्फ आतंकवादी ठिकानों, प्रशिक्षण शिविरों को लक्ष्यित कर व नागरिक, सैन्य या वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को न छुकर भारत ने आपके दूरदर्शी नेतृत्व में एक परिपक्व राष्ट्र होने का प्रदर्शन किया है।”