IANS

कर्नाटक : मुख्यमंत्री ने बांदीपुर जंगलों का हवाई सर्वेक्षण किया

बेंगलुरू, 27 फरवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक के बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में मंगलवार को लगी आग के नियंत्रित होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने इसका हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “नुकसान का आंकलन करने के लिए मुख्यमंत्री ने जंगल का हवाई सर्वेक्षण किया है।”

यहां से लगभग 220 किलोमीटर दूर कामराजनगर जिले में स्थित बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में लगी आग को पांच दिन बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना, जिला अग्निशमन विभाग, वन सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय नागरिकों के प्रयासों से नियंत्रित किया जा सका।

अधिकारियों ने कहा कि यद्यपि आग लगने के कारणों का पता अभी भी नहीं चल सका है। यह 1,320 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य क्षेत्र में लगभग 30 वर्ग किलोमीटर (किमी) और किनारे के क्षेत्रों में लगभग 20 वर्ग किमी में फैली थी, जो तमिलनाडु से लगी अंतरराज्यीय सीमा तक फैल गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग से सैकड़ों पेड़ और झाड़ियां नष्ट हो गई हैं। हालांकि किसी वन्यजीव के मरने की खबर नहीं आई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close