ट्रंप संग बैठक बाद वियतनाम प्रवास बढ़ाएंगे किम
हनोई, 27 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन बुधवार को यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक के बाद वियतनाम में शनिवार तक रुकेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने वियतनाम में किम के एजेंडे पर के बारे में नई जानकारियां दी हैं, जिसे अब तक गुप्त रखा गया था।
केसीएनए के मुताबिक, किम और ट्रंप की बुधवार और गुरुवार को अपनी ‘दूसरी ऐतिहासिक शिखर बैठक’ होने के बाद उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता शनिवार तक वियतनाम में रुकेंगे।
केसीएन ने बताया कि हनोई में उत्तर कोरियाई दूतावास की अपनी यात्रा पर, किम ने दोनों पक्षों और दोनों देशों के बीच गहरी जड़ों वाली दोस्ती को मजबूत करने की पर जोर दिया, जो उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल-सुंग और वियतनाम के पूर्व राष्ट्रपति हो ची-मिन्ह द्वारा पहले ही शुरू कर दिया गया था।
ट्रंप मंगलवार रात हनोई पहुंच गए और बुधवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया, “वियतनाम पृथ्वी पर कुछ स्थानों की तरह संपन्न हो रहा है। उत्तर कोरिया ऐसा ही होगा और बहुत जल्दी, अगर यह परमाणु निरस्त्रीकरण करेगा।”
उन्होंने कहा, “शानदार संभावना है, एक बड़ा अवसर..जैसे इतिहास में दूसरा कोई नहीं रहा..मेरे मित्र किम जोंग-उन के लिए। हम जल्द ही अच्छे से जान जाएंगे..बहुत दिलचस्प।”
दोनों नेता सबसे पहले पिछले साल जून में सिंगापुर में मिले थे।