IANS

पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद मुरादाबाद में जश्न

 मुरादाबाद, 26 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद जहां पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है, वहीं इस हमले को लेकर अपने देश में जश्न का माहौल है।

  लोग जगह-जगह पाकिस्तान पर हुए हमले को लेकर सड़कों पर निकल कर खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आए।
भारतीय सेना ने मंगलवार को सुबह-सुबह पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए हैं। इस हमले के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जश्न का माहौल है। लोग सड़कों पर उतर कर आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पाकिस्तान पर हुए हमले पर खुशी मना रहे हैं।

शहर के नवीन नगर में स्थानीय भाजपा पार्षद अजय दिवाकर की अगुवाई में पाक पर हुए हमले के बाद लोगों ने जमकर खुशी मनाई, साथ ही देश के पीएम मोदी से पाकिस्तान पर लगातार हमले कर उसे नेस्तनाबूद किये जाने की मांग की है। कहा गया कि भारतीय जवानों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत का बदला लेना शुरू कर दिया है।

पाकिसतान के आतंकियों द्वारा हाल ही में देश के 40 वीर जवानों को पुलवामा हमले में शहीद कर दिया गया था जिसे लेकर भारत में पाक के खिलाफ बेहद गुस्सा था तो वहीं भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर सम्पूर्ण देशवासी गमगीन थे। भारतीय सेना द्वारा की गई आज की कार्रवाई से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मुरादाबाद के नवीन नगर में जश्न मना रही रेखा दिवाकर ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों का आज बदला लिया गया है। “हमें देश के पीएम पर गर्व है, वह हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। हम लोगों की पीएम मोदी से अपील है कि पाकिस्तान के सभी आतंकवादियों को जल्द से जल्द मार गिराए। हम लोगों को यह पूरा भरोसा है कि जल्द से जल्द पीएम मोदी ऐसा कर के दिखाएंगे।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close