IANS

उप्र : भदोही विस्फोट का मुख्य आरोपी 4 दिन बाद भी पकड़ा न गया

 भदोही, 26 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के भदोही में तीन दिन पहले यानी 23 फरवरी को हुए विस्फोट में घटना का मुख्य आरोपी कलियर मंसूरी अभी तक नहीं गिरफ्तार हो सका है।

 सवाल उठता है कि आखिर वह कहां गायब हो गया है? इस वजह से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों का हालांकि दावा है कि पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है, लेकिन अफसर इस बात से इनकार कर रहे हैं।

वाराणसी-भदोही मुख्य मार्ग पर चौरी के रोटहां में बेहद शक्तिशाली विस्फोट हुआ था, जिसमें कुल 12 लोगों की मौत हुई थी। तीन लोग बुरी तरह घायल थे जिनका इलाज बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है। घटना में पश्चिम बंगाल के मालदा के नौ बुनकर और भदोही के तीन लोग मारे गए थे जिसमें मुख्य आरोपित कलियर मंसूर के दो बेटे भी शामिल हैं।

पुलिस अभी तक उसे क्यों नहीं गिरफ्तार कर पाई है, यह अपने आप में बड़ा सवाल है। कलियर की गिरफ्तारी के बाद ही राज खुल सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close