देश सुरक्षित हाथों में है : मोदी (लीड-1)
चुरू (राजस्थान), 26 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है और वह इसे झुकने नहीं देंगे।
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से पहली प्रतिक्रिया दी। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए।
उन्होंने कहा, “आज (मंगलवार) एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे लगता है कि 2014 में विजय शंख युवा संगम में जो मैंने कविता सुनाई थी, उसे दोहराया जाना चाहिए।”
मोदी ने कहा, “चुरू की धरती से, मैं मां भारती से प्रार्थना करते हुए कुछ पंक्तियां दोहराता हूं।”
सौगंध मुझे है मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे है मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।
जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।
हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है न अटकेंगे, न भटकेंगे कुछ भी हो, हम देश नहीं मिटने देंगे। सौगंध मुझे है मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
भीड़ में उत्साहित चेहरों की ओर देखते हुए मोदी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्यों आज लोग अलग दिखाई दे रहे हैं। तभी भीड़ ने तुरंत ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
पाकिस्तान और जेईएम का जिक्र किए बगैर प्रधानंमत्री ने लोगों से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने को कहा और भीड़ ने ऐसा ही किया।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर असहयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजस्थान और चुरू के एक भी किसान को कोई पैसा नहीं मिला।”
उन्होंने कहा, “आप जानते हैं क्यों?” उन्होंने खुद जवाब दिया, “क्योंकि राज्य सरकार ने किसानों की सूची तक नहीं भेजी। वे केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।”
उन्होंने राज्य सरकार पर आयुष्मान भारत योजना के सफल कार्यान्वयन में राजस्थान के मरीजों की सूची न देकर केंद्र सरकार के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
मोदी ने कहा, “हमारी सरकार का मानना है कि एक समूह एक व्यक्ति के मुकाबले बड़ा है, लेकिन हमारे लिए राष्ट्र किसी समूह से ज्यादा बड़ा है।”
इससे पहले मोदी ने राजस्थानी बोली में अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है और हम सभी को जवानों के आगे अपने शीश झुकाने चाहिए।
उन्होंने कहा, “आजादी के 70 सालों बाद हमने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले जवानों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया। यह स्मारक राजस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस राज्य ने चुरू, सीकर और झुंझुनू के अपने हजारों बेटों का बलिदान दिया है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “आपका एक वोट कमजोर सरकार बनाने का सपना देखने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब होगा और वह मेरी सरकार को मजबूती देगा।”