IANS

विश्व कप के आयोजक पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पदकधारियों को लौटाएंगे पैसा

 नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के यहां खेले जा रहे विश्व कप की आयोजन समिति ने फैसला लिया है कि वह पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का पैसा वापस करेगी।

 इस स्पर्धा से दो ओलम्पिक कोटा दिए जाने थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कोटा वापस लेने का फैसला लिया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, “आईओसी के पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा से ओलम्पिक कोटा हटाए जाने के बाद से आईएसएसएफ विश्व कप नई दिल्ली-2019 की आयोजन समिति ने फैसला किया है कि वह पदक विजेता खिलाड़ियों का 100 फीसदी खर्च का वहन करेगी और इसमें जो उनका खर्च हुआ है उसे लौटाएगी।”

इस स्पर्धा में जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज, चीन के लिन जुनमिन और दक्षिण कोरिया के किम जुंगहोंग ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close