कलबुर्गी हत्या मामले की जांच कर्नाटक एसआईटी करेगी
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कर्नाटक के विशेष जांच दल (एसआईटी) को एम.एम.कलबुर्गी की हत्या की जांच सौंप दी।
कर्नाटक एसआईटी गौरी लंकेश की हत्या मामले की जांच कर रहा है।
न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जांच की निगरानी कर्नाटक उच्च न्यायालय की धारवाड़ पीठ करेगी।
कलबुर्गी की विधवा उमा मल्लीनाथ देवी ने उनकी हत्या की जांच की मांग करते हुए 2017 में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
शीर्ष अदालत ने 26 नवंबर, 2018 को कर्नाटक पुलिस को कलबुर्गी की हत्या के खुलासे के लिए कदम नहीं उठाने पर फटकार लगाई थी। कलबुर्गी की हत्या धारवाड़ में 30 अगस्त, 2015 को उनके घर के बाहर कर दी गई थी।
कर्नाटक पुलिस की जांच पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए अदालत ने कहा, “आप ने अबतक क्या किया है। आप सिर्फ मूर्ख बना रहे हैं।”