भारत ने पी-5 देशों को हवाई हमले की जानकारी दी
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों को जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना के गैर पूर्वनियोजित सैन्य कार्रवाई की संक्षिप्त जानकारी दी।
जैश ने पुलवामा में हुए हवाई हमले की जिम्मेदारी ली थी। सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव विजय के. गोखले और विदेश मंत्रालय के सचिवों ने विदेशी राजदूतों को हमले की संक्षिप्त जानकारी दी। इनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पी-5- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन भी हैं।
गोखले पुलवामा हमले के अगले दिन पी-5 राजदूतों समेत लगभग 25 राजदूतों से मिले थे। पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
विदेश सचिव ने मंगलवार को इससे पहले घोषणा की थी कि भारत ने खुफिया नेतृत्व में अभियान करते हुए मंगलवार तड़के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया था, जिसमें बड़ी संख्या में जैश के वरिष्ठ कमांडरों, प्रशिक्षकों और फिदाईन हमले के लिए तैयार किए जा रहे जेहादियों को मार गिराया था।