केजरीवाल ने अपनी बेमियादी भूख हड़ताल टाली
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मौजूदा हालात का हवाला देते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ प्रस्तावित बेमियादी भूख हड़ताल फिलहाल टाल दी है।
केजरीवाल शुक्रवार से भूख हड़ताल शुरू करने जा रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया, “भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर मैं अपना उपवास टाल रहा हूं। आज हम सभी एक देश के रूप में खड़े हैं।”
दिल्ली को पूर्ण राज्य पर चर्चा में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोगों को इकट्ठा करने के लिए एक मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता के अधिकारों के लिए लड़ते हुए अपना जीवन कुर्बान करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा पाने के योग्य है और हर कीमत पर इसे वह दर्जा दिलाया जाएगा।”