IANS

महाराष्ट्र ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का एकमत से समर्थन किया

 मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के नेताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठकर एकमत से भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में आतंकी संगठनों के खिलाफ की गई कार्रवाई का समर्थन किया।

 मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना यह वादा पूरा किया कि पुलवामा हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

फड़णवीस ने कहा, “सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत दिखाई है और साबित किया है कि यह हमारे सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए क्या कर सकता है..वे शिविर जहां पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा था और उन्हें भारत भेज रहा था, पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, “भारतीय वायुसेना के हमारे बहादुर जवानों को सलाम..जय हिंद।”

सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, “मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित किया है।”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों को करारा जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना को सलाम करता हूं। संकट की इस घड़ी में हम सब सरकार के साथ हैं।”

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने तिरंगा लहराकर और विधान भवन में मिठाई बांटकर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जश्न मनाया।

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि अब “आगे बढ़ो और पाकिस्तान को सबक सिखाओ .. देश आपके पीछे खड़ा है।”

अखिल भारतीय मुस्लिम अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आसिफ भामला ने कहा, “मुसलमानों ने शहर की विभिन्न मस्जिदों में एक विशेष ‘शुकराना नमाज’ (धन्यवाद प्रार्थना) अदा किया।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close