IANS

पंजाब : पीडीए ने लोकसभा की 9 सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए

 चंडीगढ़, 26 फरवरी (आईएएनएस)| पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) ने मंगलवार को राज्य में नौ लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

  विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने पीडीए की ओर से एक बयान में कहा, “पंजाब एकता पार्टी (पीईपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) और सांसद धरमवीर गांधी के नेतृत्व वाले पंजाब मंच ने पीडीए के बैनर तले आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा, “पीडीए आम सहमति से नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसे पार्टियों के अनुसार आवंटित किया गया है।”

इन चार दलों के बीच बनी आम सहमति के अंतर्गत बसपा तीन सीटों (आनंदपुर साहिब, जालंधर और होशियारपुर) पर, पीईपी दो सीटों (बठिंडा), एलआईपी तीन सीटों (लुधियाना, अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब) और पंजाब मंच पटियाला सीट पर चुनाव लड़ेगी।

खैरा ने कहा, “यह गठबंधन पंजाब को कांग्रेस, शिअद-भाजपा जैसे भ्रष्ट पार्टियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए बनाया गया है। इन दलों ने राज्य को बारी-बारी से लूटा है।”

उन्होंने कहा, “इन पार्टियों के कुशासन के परिणामस्वरूप पंजाब को 2.5 लाख करोड़ रुपये के भारी कर्ज का सामना करना पड़ रहा है, किसान व खेतिहर मजदूर बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहे हैं, लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं, जिसके कारण वे नशे के दुष्चक्र में फंस गए हैं, व्यापारियों व उद्योगपतियों को लगातार केंद्र सरकारों की भेदभावपूर्ण नीतियों के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है।”

खैरा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अकाली दल (टकसाली) ने पीडीए के साथ विचार-विमर्श जारी रहने के बावजूद आनंदपुर साहिब से अपना उम्मीदवार खड़ा करने की एकतरफा घोषणा कर दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close