IANS

दावा : आईएएफ पाकिस्तानी क्षेत्र में काफी अंदर नहीं गई

 नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 26 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार किया और पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई शुरू होते ही लौट गए।

 पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने बालाकोट में पाकिस्तानी कश्मीर के भीतर बम गिराए।

स्थान के बारे में भ्रम (क्योंकि बालाकोट नाम की दो जगहें हैं) के बीच इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के तीन से चार मील के भीतर ‘घुसपैठ’ हुई।

उनके पहले ट्वीट में उल्लेख किया गया था कि भारतीय सेना ने बालाकोट में एक पेलोड गिरा दिया था।

बालाकोट नामक स्थान खैबर पख्तूनख्वा में स्थित है और एक बालाकोट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित है।

पाकिस्तान में इस बात को लेकर हंगामा होने पर कि भारतीय लड़ाकू विमान क्षेत्र में काफी अंदर तक घुस गए थे, डीजी आईएसपीआर ने स्पष्ट किया कि घुसपैठ नियंत्रण रेखा के ही करीब हुई।

रेडियो पाकिस्तान ने कहा कि कथित घटना मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई।

पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी, जिसके बाद परमाणु संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया।

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना ने मिराज 2000 लड़ाकू विमानों द्वारा तड़के 3.30 बजे एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close