IANS

बंगाल : तृणमूल के युवा नेता की हत्या, पार्टी ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार (लीड-1)

 कोलकाता, 25 फरवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 बेहरामपुर इलाके के निवासी नजीमुल शेख की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार हमलावरों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी।

बेहरामपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “शेख को उसके आवास के समीप हमलावरों ने दो बार गोली मारी। उसे तुरंत मुर्शिदाबाद चिकित्सा कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

पुलिस ने कहा कि शेख के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

अधिकारी ने कहा, “शेख पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कुछ महीनों के लिए जेल भी गया था। वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ था। मामले की जांच जारी है।”

तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित बदमाशों पर आरोप लगाया है, लेकिन भगवा दल ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा कि वह इस मामले को पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के साथ मिलकर उठाएंगे और ऐसी घटनाओं के खिलाफ पार्टी को एकजुट करेंगे।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और हर बार सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास करती है। लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। यह मौतें तृणमूल के भीतर गुटों की लड़ाई का परिणाम हैं।”

उन्होंने कहा, “बात यह है कि बंगाल के सभी गुंडों और बदमाशों ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में आश्रय लिया हुआ है। वे लूट और हिंसा के लिए मुक्त हैं क्योंकि उन्हें पार्टी द्वारा बचा लिया जाता है। तृणमूल सरकार को दूसरों को जिम्मेदार ठहराने से बाज आना चाहिए और इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close