हम आतंकवाद को जल्द ही खत्म कर देंगे : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख
जम्मू, 25 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने सोमवार को कहा कि पुलिस व सुरक्षा बल जल्द ही राज्य से आतंकवाद खत्म कर देंगे।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, “राज्य पुलिस व दूसरे सुरक्षा बल अच्छा काम कर रहे हैं और हम जल्द ही कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर देंगे।”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अभी भी जारी है। बीते कई दशकों से सुरक्षा बल आतंकवादियों की योजना को नाकाम करने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।”
उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक अमन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। ठाकुर रविवार को जेईएम आतंकवादियों से कुलगाम जिले में मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए।
पुलिस प्रमुख ने कहा, “इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।”
कुलगाम जिले के तुरीगाम गांव में रविवार को हुई इस मुठभेड़ के दौरान दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित तीन जेईएम आतंकवादी मार गिराए गए थे।
इस मुठभेड़ में ठाकुर के साथ एक अन्य जवान भी शहीद हो गया था।