IANS

खिताब जीतने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी : गॉर्डियोला

लंदन, 25 फरवरी (आईएएनएस)| चेल्सी को पेनाल्टी शूटआउट में हारकर लगातार दूसरी बार ईएफएल कप का खिताब जीतने वाली मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गॉर्डियोला ने माना कि इस जीत के लिए उनकी टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। मैच के दौरान सिटी के दो खिलाड़ी मिडफील्ड फर्नाडिन्हो और एमरिक लापोर्ट चोटिल हो गए। यह दोनों इस सीजन के अधितकर मैचों में सिटी के शुरुआती-11 का हिस्सा रहे हैं।

ईएसपीएन ने गॉर्डियोला के हवाले से बताया, “आने वाले मैचों के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी था, लेकिन इस टूर्नामेंट में बहुत मेहनत करनी पड़ती है जिसका प्रभाव अन्य प्रतियोगिताओं में हमारे प्रदर्शन पर पड़ेगा। हमें हालांकि, खिताब जीतने से लाभ भी होगा। मैं बहुत खुश हूं, मैं थोड़ा थका हुआ हूं लेकिन मैं खुश हूं।”

गॉर्डियोला ने कहा, “अगली प्रतियोगिता बहुत कठिन है। आज हमने अतिरिक्त समय में यह देखा, हमारे दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल भी हो गए और अब वे कुछ समय तक मैदान से बाहर रहेंगे।”

सिटी ने पिछले सीजन के फाइनल में लंदन स्थित एक अन्य क्लब आर्सेनल को हराकर ईएफएल कप का खिताब जीता था। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब भी सिटी के नाम रहा था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close