राष्ट्रपति का कानपुर दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों लेंगे भाग
लखनऊ, 25 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रदेश में अपने दौरे के दूसरे दिन कानपुर में रहेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राष्ट्रपति लखनऊ से हेलीकॉप्टर से कानपुर के चकेरी हवाईअड्डे पहुंचेंगे।
दयानंद शिक्षा संस्थान (डीएवी) के सचिव डॉ. नागेंद्र स्वरूप ने बताया कि दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच राष्ट्रपति यहां एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि वह कॉलेज के छह होनहारों को सम्मानित भी करेंगे। साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप सिंह की पत्नी और बेटी से मिलने के साथ उन्हें फीस की राशि भेंट करेंगे। यह राशि दयानंद शिक्षा संस्थान की ओर से दी जाएगी।
राष्ट्रपति पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न व कॉलेज के ही पूर्व छात्र अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
यहां से राष्ट्रपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए रूमा जाएंगे। वहां विपश्यना केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद लौटकर डीएवी ग्राउंड पर डीएवी कॉलेज के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे।
दोपहर में सर्किट हाउस में लंच करेंगे और इस दौरान अपने कुछ मित्रों से भेंट कर सकते हैं। वहां से शाम 4.30 बजे चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के लिए रवाना होंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट जाएंगे जहां से विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।