कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच
लखनऊ, 24 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे उदयपुर से कामाख्या के बीच चलने वाली कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है, जो स्थायी रूप से लगाया जाएगा।
इस सम्बन्ध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में स्थायी रूप से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।
इस निर्णय के तहत 19710/19709 उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में 25 फरवरी से उदयपुर से तथा 28 फरवरी से कामाख्या से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संशोधित संरचना के अनुसार 19710/19709 उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण श्रेणी के 06, पेन्ट्रीकार का 01, तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी.के 02 कोचो सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।