IANS

कश्मीर : मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी शहीद, आतंकी ढेर

 श्रीनगर, 24 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहीद हो गया व एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

  तुरीगाम गांव में मुठभेड़ के दौरान पुलिस उप अधीक्षक अमन ठाकुर शहीद हो गए व आतंकवादी को मार गिराया गया। इस लड़ाई में सेना के एक मेजर भी घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मारे गए आतंकवादी का शव मुठभेड़ स्थल पर ही है और इसे अभी बरामद किया जाना है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो से तीन आतंकवादी गांव में छिपे हुए थे। जेईएम ने 14 फरवरी के पुलवामा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।

नागरिकों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बाधा डालने पर मुठभेड़ स्थल के निकट संघर्ष हुआ। सुरक्षाबल ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले व पेलेट का इस्तेमाल किया।

सेना के राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व राज्य पुलिस के विशेष ऑपेशंस ग्रुप (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तुरीगाम को घेर लिया व खोज अभियान शुरू किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेरे को कड़ा किया, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी जारी है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close