IANS

विशाखापट्टनम टी-20 : आस्ट्रेलिया ने भारत को 126 रनों पर रोका (लीड-1)

 विशाखापट्टनम, 24 फरवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां खेले जा रहे पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया।

 भारत के लिए लोकेश राहुल ने 50, महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 29 और कप्तान विराट कोहली ने 24 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया ने डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा (5) टीम के 14 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

रोहित के आउट होने के बाद राहुल और कप्तान कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। भारत एक समय 10वें ओवर तक तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था।

हालांकि इसके बाद भारतीय अंतिम के 10 आवरों में मात्र 46 रन ही जोड़ पाई और चार विकेट भी गंवा दी, जिसके कारण वह सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच सकी।

राहुल ने 36 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। धोनी ने 37 गेंदों पर एक छक्का और कोहली ने 17 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इन तीनों के अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सका।

आस्ट्रेलिया के लिए नाथन कोल्टर नाइल ने सर्वाधिक तीन और जेसन बेहरनडोर्फ, एडम जम्पा तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close