Main Slideराष्ट्रीय
आखिर आतंकियों को कैसे भनक लगी की सबसे ज्यादा CRPF जवान उसी बस में सवार हैं? जानिए पूरा सच
पुलवामा में CRPF का काफिले पर हुए आतंकी हमले ने सबका दिल दहला कर रक दिया है। इस पूरे मामाले की सच्चाई खंगालने में जांच एजेंसियों ने दो अहम जानकारी हांसिल की है। इसमें पता चला कि जिस गाड़ी से बिस्फोट हुआ था कि वो 2011 की मॉडल है और मारुति की है। इसमें सुरक्षा एजेंसियों को भी पता चला की आतंकियों ने सिर्फ उसी गाड़ी को टारगेट क्यों किया।
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हमले से पहले काफिले की शुरुआत में दो बसें खराब हो गई थीं। जिसके बाद करीब 14 बसों को रोक दिया गया था। इससे आतंकी को हमले के लिए टारगेट पहचान करने में काफी आसानी हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी ने ये भी परख लिया था कि किस बस में सबसे ज्यादा जवान सवार हैं। इसलिए उन्होंने जवानों की इस गाड़ी को टारगेट किया जिससे ज्यादा जवानों को नुकसान पहुंचाया जा सके।