महिला टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप क्वितोवा से भिड़ेगी बेनकिक
दुबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक ने शुक्रवार देर रात यहां एलिना स्वितोलीना को मात देकर दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। बेनकिक ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-3, 3-6, 7-6 (3) से शिकस्त दी।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, वर्ल्ड रैंकिंग में 45वें पायदान पर काबिज बेनकिक का मुकाबला टूर्नामेंट के फाइनल में दो बार की विंबलडन विजेता पेत्रा क्वितोवा से होगा। बेनकिक को अपने करियर में तीसरे खिताब की तलाश है जबकि क्वितोवा अब तक 26 खिताब जीत चुकी है।
चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने ताइवान की सीह सु-वेई को करीबी मुकाबले में 3-6, 6-2, 6-4 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
स्वितोलीना के खिलाफ बेनकिक ने दमदार शुरुआत की लेकिन दूसरा सेट वह हार गई और तीसरे का नतीजा टाई-ब्रेकर में निकला।
टाई-ब्रेकर में बेनकिक ने अपना संयम नहीं खोया और 7-3 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम किया।