IANS

छापेमारी के बाद कश्मीर घाटी में दहशत

श्रीनगर, 23 फरवरी (आईएएनएस)| श्रीनगर और कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी के बाद शनिवार को दहशत फैल गई। छापेमारी में जमात-ए-इस्लामी (जेआई) के शीर्ष नेतृत्व सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। घाटी में तत्काल जरूरत पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 100 कंपनियां तैनात करने के केंद्र के फैसले ने दहशत को और बढ़ा दिया है।

श्रीनगर के अन्य हिस्सों व लाल चौक पर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं सार्वजनिक परिवहन भी सड़कों से धीरे धीरे कम होना शुरू हो गए।

स्थानीय समाचार एजेंसी केएनएस ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि हिरासत और अतिरिक्त सीएपीएफ की तैनाती असामान्य नहीं है क्योंकि यह मार्च में होने वाले निर्वाचन आयोग के दौरे के साथ जुड़ी हुई है।

एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जेआई व अलगाववादियों को हिरासत में लिया जाना राज्य में चुनाव से पहले सुरक्षा को कड़ी करने का हिस्सा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा व दोनों चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्र चार और पांच मार्च को राज्य का दौरा करेंगे।

यह दल राजनेताओं और राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेगा ताकि राज्य में लोकसभा व राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं या नहीं, इस पर फैसला किया जा सके।

घाटी में रात भर हुई छापेमारी के दौरान जेआई के प्रमुख अब्दुल हामिद फय्याज सहित दर्जनों नेताओं को हिरासत में लिया गया।

जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक को भी शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close