जद (यू) में शामिल हुए कारोबारी नरेंद्र सिंह, नीतीश का जताया आभार
पटना, 21 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी और व्यवसायी नरेंद्र सिंह यहां गुरुवार को जनता दल (युनाइटेड) में शामिल हो गए। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक मिलन समारोह में उन्हें जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी का सदस्यता फॉर्म भरवाया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद नरेंद्र सिंह ने जद (यू) के अध्यक्ष और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का आभार जताया।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा, “मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षो के कार्यो से प्रेरित होकर सक्रिय राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया। मैं नीतीश के जनहित के कार्यो में एक सिपाही की तरह सहयोग करूंगा।”
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना या पद पाना उनका लक्ष्य नहीं है। वे नीतीश कुमार के आदेशों का पालन करेंगे।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह के साथ-साथ नेहा सूर्यवंशी, बीरेंद्र कुमार सिंह, अनिरूद्ध कुमार उर्फ अनिल कुमार और लवकुश शर्मा सहित कई अन्य लोगांे ने भी जद (यू) की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बदलाव देखा है।
सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पार्टी आने का सही फैसला किया है। हम उम्मीद करते हैं कि जद (यू) में शामिल सभी लोग पार्टी की नीति, योजना, सिद्धांत, झंडा और कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।