IANS

फेसबुक ने लोकेशन सेटिंग्स सुधारा, एंड्रायड के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल जोड़े

सैन फ्रांसिस्को, 21 फरवरी (आईएएनएस)| फेसबुक अपने एंड्रायड एप में एक नया प्राइवेसी कंट्रोल फीचर जोड़ने जा रही है, जो यूजर्स को एप्स को उनके बैकग्राउंड लोकेशन की जानकारी इकट्ठा करने और सेव करने से रोकेगा।

फेसबुक के इंजीनियरिंग निदेशक (लोकेशन अवसंरचना) पॉल मैकडोनाल्ड ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “एंड्रायड के लिए फेसबुक पर एक नया बैकग्राउंड लोकेशन कंट्रोल शुरू कर रहे हैं, ताकि लोग यह चुन सकें कि जब वे एप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, उस वक्त हम स्थान की जानकारी को एकत्र करें या नहीं।”

अभी तक यूजर्स को फेसबुक पर लोकेशन फीचर्स जैसे ‘नीयरबाई फ्रेंड्स’ या ‘चेक-इन’ का इस्तेमाल करने के लिए अपने ‘लोकेशन हिस्ट्री’ सेटिंग्स को सक्रिय करना पड़ता था।

मैकडोनाल्ड ने कहा, “इस अपडेट के साथ, आपको एक समर्पित तरीका मिलेगा, ताकि आप यह चयन कर सकें कि जब आप एप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तब लोकेशन की जानकारी देना चाहते हैं या नहीं।”

फेसबुक ने इसके अलावा ‘एक्सेस योर इंफार्मेशन’ फीचर को अपडेट किया है, जिससे फेसबुक शहर या पोस्टल कोड स्तर तक यूजर के प्राथमिक स्थान का अनुमान लगा सकेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close