एमा थॉम्पसन ने ‘लक’ से किया किनारा
लॉस एंजेलिस, 20 फरवरी (आईएएनएस)| ब्रिटिश अभिनेत्री एमा थॉम्पसन ने नई एनिमेटेड फिल्म ‘लक’ से किनारा कर लिया है क्योंकि वह जॉन लासीटर के यौन उत्पीड़न कांड के बाद उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते जॉन ने पिक्सर एनिमेशन स्टूडियोज छोड़ दिया और ‘लक’ के निर्माण से जुड़ी स्काईडांस एनिमेशन ने एनिमेटर को हायर करने के अपने फैसले का बचाव किया।
‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, स्काईडांस एनिमेशन के सीईओ डेविड एलिसन ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद जॉन के पिक्सर छोड़ने के बाद उन्हें हायर करने का फैसला हल्के में नहीं लिया गया।
हालांकि, थॉम्पसन (59) के एक प्रतिनिधि ने कहा कि जब स्काईडांस ने जॉन लासीटर को हायर किया तो उन्होंने उनके साथ काम करने की चिंताओं को लेकर फिल्म से किनारा कर लिया।
थॉम्पसन के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने एनिमेटेड फिल्म के लिए कोई भी दृश्य नहीं फिल्माया है।