IANS

मप्र के प्रति निवेशकों का विश्वास बढ़ाएंगे : कमलनाथ

भोपाल, 19 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राज्य में निवेश के लिए एक नया वातावरण और नई कार्य-संस्कृति बनाएंगे, जो निवेशकों के विश्वास को न केवल लौटाएंगी बल्कि उसे मजबूत भी बनाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को यहां मिंटो हॉल में उद्योगपतियों की गोल मेज कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम उद्योगों के लिए समग्र नीति बनाने के साथ ही सेक्टर वाइज नीति भी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहित करेंगे, जो अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगे। हमारी नीति होगी कि जो निवेश जितने अधिक रोजगार देगा, उसे उतनी ही अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

 

कमलनाथ ने कहा, “हमारे सामने कृषि विकास के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती और सर्वोच्च प्राथमिकता है। निवेश स्वत: आकर्षित हो, ऐसी नीति बनाएंगे। ऐसे निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा, जो हमारे कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाए।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “निवेश से ही रोजगार दे पाना सम्भव है। निवेश को दबाव से नहीं लाया जा सकता। उसके लिए ऐसी नीतियां और वातावरण बनाना होगा, जिससे निवेश स्वत: प्रदेश की और आकर्षित हो। इसी विचार के साथ मध्यप्रदेश सरकार आगे बढ़ना चाहती है। मध्यप्रदेश में सरकार और निवेशकों के बीच में बेबाक साझेदारी चाहते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों के साथ यह बैठक निवेश के लिए नहीं बल्कि इस बैठक के जरिए उन उद्योगों की समस्याओं और जरूरतों को जानना चाहते हैं जो पूर्व से ही हमारे प्रदेश में उद्योग चला रहे हैं। सबसे पहले हमारा लक्ष्य स्थापित उद्योगों के सामने उपस्थित समस्याओं और आवश्यकताओं को पूरा करना है ताकि उससे यह संदेश जाए कि मध्यप्रदेश में सरकार निवेशकों के सहयोग के लिए तत्पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए समग्र नीति के साथ-साथ हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग नीति बनाएंगे। इससे हम उनकी जो जरूरतें हैं, उसे पूरा कर पाएंगे। निवेशक ज्यादा आसानी से निवेश कर सकेंगे। किसी भी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रहेगा।”

कमलनाथ ने कहा, “प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, टेक्सटाईल और आई.टी. के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे। इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक निवेश हो, इसका प्रयास करेंगे। इन क्षेत्रों में प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दे सकेंगे।”

इस सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों ने हिस्सा लिया। साथ ही सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close