IANS

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में 3382 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास

वाराणसी, 19 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने यहां करीब चार घंटे रहकर चार स्थानों का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने यहां डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वह रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर गए और वहां ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लिया। उन्होंने रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। रोहनिया के पास औढ़े गांव में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।
 

उन्होंने बीएचयू के 100 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक टिकट जारी किया। मोदी ने कार्यक्रम के दौरान बदलती काशी पर आधारित एक लघु फिल्म भी देखी। यहां मोदी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा स्थल से पुलवामा में शहीद हुए वाराणसी के रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “शहीदों के परिवार का ऋण हम सभी देशवासियों पर हमेशा रहेगा। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्रियजन को न्यौछावर करने वाले हर परिवार का ऋण हम सभी देशवासियों पर हमेशा रहेगा।”

उन्होंने कहा कि “आज काशी में तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। डीरेका, सीर, बीएचयू में परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। यहां भी सामान्य नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। इसकी सभी को बधाई।”

मोदी ने कहा, “काशी को नए भारत का नई ऊर्जा का केंद्र बनाने में हम सफल हुए हैं। ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला जो पहले डीजल से चलता था और अब बिजली से चलेगा। अब नए इंजन की ताकत भी डबल हो जाएगी। यह काम डीरेका में पहली बार हुआ है। पूरी दुनिया में ऐसा प्रयोग पहली बार हुआ।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “‘मेक इन इंडिया’ के प्रयोग से भारतीय इंजीनियरिंग ने लोहा मनवाया है। रेलवे को और सशक्त और गति बढ़ाने में मदद मिलेगी। डिजाइन और निर्माण से जुड़े लोगों को बधाई देता हूं।”

मोदी ने कहा, “हमारी सरकार विकास को दो पटरी पर लेकर जा रही है। एक पटरी पर रेलवे, एयरवे, इंटरनेट जैसा इन्फ्रास्ट्रक्च र है, जबकि दूसरी पटरी पर किसानों, मध्यमवर्गीय परिवार और मजदूरों की जिंदगी को आसान बनाने का प्रयास है।”

उन्होंने कहा कि आज यहां दो बड़े कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण हुआ है, उनमें से एक बीएचयू में है और दूसरा लहरतारा में। बीएचयू का कैंसर अस्पताल तो सिर्फ 10 महीने के रिकॉर्ड समय में ही तैयार किया गया है। ये दोनों अस्पताल मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा, “भारतीय रेल की सूरत और सीरत बदलने के लिए उठाए गए कदम ‘वंदे भारत ट्रेन’ को कुछ लोगों द्वारा जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है, वह बहुत ही दुखद है। पिछले साढ़े चार वर्षो में भारतीय रेल की सूरत और सीरत बदलने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में बनी पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन वंदे-भारत एक्सप्रेस इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वंदे भारत बनाने वाले इंजीनियर-प्रोफेशनल ही कल भारत में बुलेट ट्रेन भी बनाएंगे और सफलतापूर्वक चलाएंगे भी। मैं चेन्नई रेल कोच फैक्ट्री के इंजीनियरों, टेक्नीशियनों, हर कर्मचारी से भी कहूंगा कि भारत को उन पर गर्व है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close