केवल लोकार्पण नहीं, परियोजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन भी जरूरी : राजनाथ
नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि परियोजनाओं का लोकार्पण ही काफी नहीं है, बल्कि इसे कैसे प्रभावी बनाया जाए, इस पर प्राथमिकता होनी चाहिए। महिला व बाल विकास मंत्रालय के साथ गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “केवल किसी परियोजना या पहल का लोकार्पण पर्याप्त नहीं है। बल्कि, यह मायने रखता है कि परियोजना को समुचित तरीके से आगे बढ़ाने के लिए कितनी ताकत झोंकी गई है, परियोजनाओं को क्या महत्वपूर्ण बनाता है और इसे कैसे प्रभावी बनाया जा सकता है।”
सिंह ने केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के साथ तीन महिला केंद्रित पहलों सुरक्षा उपकरण ‘पैनिक बटन’, डीएनए विश्लेषण सुविधा और सेफ सिटी इंप्लेमेंटेशन मॉनीटरिंग (एससीआईएम) को लांच किया।
सिंह ने कहा, “हमारा मंत्रालय हमेशा महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमने हमारे मंत्रालय में महिला सुरक्षा विभाग बनाया है। सभी को महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित माहौल बनाने के लिए आगे आना चाहिए।”
मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं के समुचित कार्यान्वयन के लिए हितधारकों को और ज्यादा प्रशिक्षण, लैंगिक मुद्दों पर संवेदनशील बनाने और पर्याप्त संसाधन आवंटित किए दिए जाने की जरूरत है।