IANS

तेलंगाना कैबिनेट में 10 नए मंत्री शामिल

हैदराबाद, 19 फरवरी (आईएएनएस)| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को 10 नए मंत्रियों को शामिल करते हुए अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में से पांच पिछली कैबिनेट में थे जबकि बाकी पहली बार मंत्री बन रहे हैं।

शपथ लेने वाले मंत्रियों में ए. इंद्रकरन रेड्डी, इटेला राजेंद्र, कोप्पुला ईश्वर, टी. श्रीनिवास यादव, वी. प्रशांत रेड्डी, एस. निरंजन रेड्डी, वी. श्रीनिवास गौड़, ई. दयाकर राव, मल्ला रेड्डी और जी. जगदीश्वर रेड्डी हैं।

राव के नाम से लोकप्रिय केसीआर ने अपने बेटे के. टी. रामा राव और भतीजे टी. हरीश राव को इस दौरान शामिल नहीं किया है, जो उनकी पिछली कैबिनेट में मंत्री थे।

सात दिसंबर के विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद रामा राव को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

केसीआर द्वारा यह पहला कैबिनेट विस्तार है, जिन्होंने 13 दिसंबर को दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close