IANS

ईडी ने धनशोधन मामले में वाड्रा को फिर तलब किया

 नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा को लंदन की 19 लाख पाउंड कीमत वाली एक संपत्ति के धनशोधन मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए दुबारा समन भेजा है।

  ईडी के एक अधिकारी ने यहां सोमवार को बताया, “उन्हें (वाड्रा को) एजेंसी के समक्ष मंगलवार सुबह 10.30 बजे पेश होने को कहा गया है।”

नया समन दिल्ली की एक अदालत द्वारा शनिवार को वाड्रा के अंतरिम जमानत की अवधि 2 मार्च तक के लिए बढ़ाए जाने के बाद जारी किया गया है।

इससे पहले निदेशालय ने वाड्रा ने इस मामले 6, 7 और 9 फरवरी को 24 घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

यह मामला 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के पति वाड्रा से संबंधित है।

उनसे बीकानेर जमीन मामले में भी ईडी ने जयपुर में दो बार पूछताछ की थी।

ईडी ने शुक्रवार को वाड्रा के दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित घर की 4.43 करोड़ रुपये की स्थायी संपत्ति को जब्त कर लिया। यह घर वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. के नाम पर है।

अदालत ने 2 फरवरी को वाड्रा को 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उनसे 6 फरवरी को जांच में शामिल होने को कहा था।

ईडी ने मनोज अरोड़ा के खिलाफ धनशोधन का मामला तब दर्ज किया था जब आयकर विभाग द्वारा 2015 के धनशोधन मामले के तहत भगोड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ चल रही जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आई थी।

ईडी का दावा है कि अरोड़ा, वाड्रा के स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी का कर्मचारी है, जिसे वाड्रा के विदेश स्थित अघोषित संपत्तियों की जानकारी है और वह धन की व्यवस्था करने में सहायक था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close