युवाओं के लिए प्रतियोगिता जरूरी : डीजे स्किप
पुणे, 18 फरवरी (आईएएनएस)| डीजे स्किप कई विश्वस्तरीय चैम्पियनशिप्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे काफी समय से इस उद्योग में हैं लेकिन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से नहीं शरमाते क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे प्रतिभा निखारने में मदद मिलती है।
वे रेड बुल 3स्टाइल वर्ल्ड डीजे चैम्पियनशिप्स, आईडीए वर्ल्ड डीजे चैम्पियनशिप्स और डीजेएम वर्ल्ड डीजे चैम्पियनशिप्स में भाग ले चुके हैं।
डीजे स्किप ने आईएएनएस से कहा, “पिछले दो सालों से मैंने प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया क्योंकि मैं संगीत बना रहा था। यह साल संगीत प्रस्तुति देने से ज्यादा है।”
वे वापसी करने और दोबारा चुनौती देने के लिए लिए बेचैन हैं।
उन्होंने कहा, “यह मेरी प्रतिभा निखारता है। मैं कुछ बड़ा करने की कोशिश करने वाले प्रत्येक डीजे को सलाह दूंगा। अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो प्रतियोगिताओं में भाग लें क्योंकि प्रतियोगिताएं एक प्रकार की रिएलिटी चेक होती हैं जहां आप दूसरों से अपनी तुलना कर सकते हैं।”
वे मानते हैं कि मुंबई में डीजे वास्तव में अच्छा कर रहे हैं।
द रीमिक्स के पूर्व प्रतिभागी ने कहा, “वे इसलिए अच्छा कर रहे हैं क्योंकि मुंबई में प्रतिवर्ष 30-40 प्रतियोगिताएं होती हैं। दिल्ली में, मुश्किल से कोई प्रतियोगिता होती हैं। प्रगति के लिए प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी होती हैं।”
स्किप यहां चल रहे वीएच1 सुपरसोनिक 2019 में शनिवार को संगीत प्रेमियों को अपनी धुनों पर थिरकाने के लिए आए हुए थे।
अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “मैं मुख्य चरण (सोनिक रीम) के लिए खेल रहा था। मैंने चरण की शुरुआत की। मैं लोगों को बता रहा था कि हिप-हॉप कहां से आया। मैंने सिर्फ उसका प्रीव्यू दिया जो इस वर्ष आने वाला है।”
वे कोलकाता और दिल्ली में भी अपने प्रदर्शन के लिए उत्साहित हैं।