आरएसपीबी ने जीता सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी खिताब
हिसार, 18 फरवरी (आईएएनएस)| रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने मध्यप्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात देकर रिकार्ड लगातार छठी बार हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी का खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में रेलवे के लिए नेहा और नवनीत कौर ने दो-दो और वंदना कटारिया ने एक गोल दागा।
मैच की शुरुआत से ही रेलवे ने दमदार प्रदर्शन किया। पहला गोल वंदना ने किया और दो मिनट बाद नेहा ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भी रेलवे के लिए बेहतरीन रही। 16वें मिनट में नेहा ने मैच का अपना दूसरा गोल दागा।
नवनीत कौर भी पीछे नहीं रही और 25वें एवं 28वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
कांस्य पदक के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 3-2 से पराजित किया।
मेजबान टीम के लिए सोनिका (छठे मिनट), रानी रामपाल (39वें मिनट) और दीपिका (49वें मिनट) में गोल किया जबकि महाराष्ट्र के लिए लालरूआफेली (13वें और 42वें मिनट) ने दोनों गोल दागे।