आतंकवाद को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की जरूरत : इराक के राष्ट्रपति
बगदाद, 18 फरवरी (आईएएनएस)| इराक के राष्ट्रपति बहराम सालिह का कहना है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रभावित देशों के समर्थन व उनके पुनर्निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की जरूरत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सालिह की यह टिप्पणी रविवार को उनके कार्यालय द्वारा जारी बयान में की गई। सालिह ने बगदाद में अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख यूएस आर्मी जनरल जोसेफ वोटेल व उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के दौरान यह टिप्पणी की।
बयान में कहा गया, “आतंकवाद को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता व सहयोग की जरूरत होती है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा प्रभावित देशों को समर्थन व पुनर्निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता होती है।”
बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान सालिह ने इराक व अमेरिका के बीच विकसित होते सुरक्षा व सैन्य सहयोग के महत्व को उजागर किया।
इसमें साथ ही साथ इराकी सुरक्षा बलों की सैन्य क्षमताओं में वृद्धि व सुधार में अमेरिकी योगदान की चर्चा की।