सरकार को दिए जाने वाले अंतरिम लाभांश पर आरबीआई फैसले में जुटी
नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) स्वतंत्र रूप से केंद्र सरकार को दिए जाने वाले अंतरिम लाभांश की मात्रा पर फैसला करेगी और केंद्रीय बैंक की समिति फिलहाल इस मामले पर विचार कर रही है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। बजट के बाद परंपरागत रूप से आरबीआई के निदेशक मंडल की अध्यक्षता करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई के अंतरिम लाभांश की सरकार को भुगतान की जाने वाली मात्रा तय करना केंद्रीय बैंक का विशेषाधिकार है।
जेटली ने कहा, “अंतरिम लाभांश पर आरबीआई स्वतंत्र रूप से फैसला लेगी।”
आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला अभी तक लिया नहीं गया है और एक समिति इस मामले को देख रही है।
उन्होंने कहा, “एक बार फैसला हो जाता है, तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी। मैं इस मामले पर पहले से अनुमान नहीं लगा सकता. समिति की बैठक में अंतरिम लाभांश पर फैसला होगा।”
आरबीआई चालू वित्त वर्ष में अब तक सरकार को 40,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दे चुकी है।
वित्त मंत्रालय आरबीआई से 28,000 करोड़ रुपये और अंतरिम लाभांश के रूप में देने की प्रतिबद्धता चाहता है। अगर आरबीआई इस पर सहमत होती है तो चालू वित्त वर्ष में सरकार को आरबीआई से कुल 68,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।