IANS

स्वरूपानंद ने रामाग्रह यात्रा, शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित किया

 वाराणसी, 17 फरवरी (आईएएनएस)| शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने पुलवामा में हुई आतंकी घटना के कारण अयोध्या में रामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

  वाराणसी के बीएचयू परिसर स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल में इलाज करा रहे स्वामी स्वरूपानंद0 ने जारी एक बयान में कहा, “श्रीरामजन्मभूमि के संदर्भ में हमने जो निर्णय लिया है, वह सामयिक और आवश्यक भी है। तथापि देश में उत्पन्न हुई इस आकस्मिक परिस्थिति के आलोक में हम यात्रा को कुछ समय स्थगित करने का निर्णय ले रहे हैं।”

स्वरूपानंद ने कहा, “कश्मीर की आतंकवादी गतिविधियों से देश में युद्ध जैसा वातावरण बन गया है। शहीद सैनिकों के परिवार अत्यंत व्यथित हैं। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सैनिकों को हम श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिजनों की भावनाओं के साथ खड़े हैं। यह समय एकजुट होकर आतंकवादियों और उनके पीछे खड़े लोगों के विरुद्ध अपनी ²ढ़ता का परिचय देने का है।”

उन्होंने कहा, “अयोध्या यात्रा और शिलान्यास के कार्यक्रम से इस समय पूरे देश का ध्यान भटक सकता है। हम नहीं चाहेंगे कि हमारा कोई भी कार्यक्रम राष्ट्रहित में बाधा डाले, इसलिए हम अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास का अपना कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं। अवसर के अनुकूल नया मुहूर्त निकाल कर हम इस कार्यक्रम को भविष्य में पूरा करना चाहेंगे।”

उन्होंने बताया, “रामाग्रह और शिलान्यास कार्यक्रम इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है कि अधिग्रहित भूमि में से विवादित भूमि उनके मूल मालिकों को वापस की जाए, जिसमें मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हो सके। उच्चतम न्यायालय ने भी केंद्र सरकार की इस अर्जी को मूल वाद से जोड़ दिया है। इस कदम से उस भूमि के सदा सदा के लिए हिंदुओं के हाथ से निकल जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है, जहां रामलला विराजमान हैं और जिनके लिए शताब्दियों से हिंदुओं ने संघर्ष किया है और न्यायालय से भी जिसे राम जन्मभूमि घोषित किया जा चुका है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close