IANS

मोदी ने झारखंड में 3 मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन किए

 हजारीबाग, 17 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन किए और रामगढ़ जिले में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी।

 मोदी ने दुमका, पालामऊ और हजारीबाग में तीन मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन किए। मुख्यमंत्री रघुबर दास के अनुसार, तीनों कॉलेजों में इस वर्ष जून से शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर रामगढ़ जिले में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी, जो अपनी तरह का देश में तीसरा और पूर्वी भारत में पहला संस्थान है।

मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से जमशेदपुर, पालामऊ, हजारीबाग और दुमका में 500 बिस्तरों के अस्पतालों की आधारशिला रखी। इनके लिए 1,904 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।

इसके अलावा मोदी ने हजारीबाग में 517 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना और 160 करोड़ रुपये की अन्य लंबित और नई सिंचाई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र सरकार राज्य की जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है। हमने राज्य सरकार के साथ मिलकर एक दिन में तीन मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिए। राज्य में अबतक सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज ही थे और अब तीन और हो गए हैं। लोगों का यहां इलाज होगा और युवा यहां स्वास्थ्य शिक्षा लेंगे।”

मोदी ने पांच किसानों को दो-दो हजार रुपये के चेक देकर झारखंड सरकार की किसानों को मोबाइल फोन देने की परियोजना की भी शुरुआत की।

उन्होंने मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को प्रतिदिन 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू की।

मोदी ने कहा, “हमारी सरकार बिचौलियों को दूर करने के लिए समर्पित है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सीधे लाभ मिल सके।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close