IANS

छग के किसानों के राष्ट्रीकृत बैंकों के कर्ज भी जल्द माफ होंगे : मुख्यमंत्री

रायपुर, 17 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ करने के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार राष्ट्रीकृत बैंकों से लिए गए किसानों के कर्ज भी माफ करने की तैयारी में है। यह घोषणा रविवार को मुंगेली में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की।

बघेल ने मुंगेली में इस दौरान नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी योजना के कार्यो और 15 गौठान निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा, “एक अप्रैल से बिजली बिल भी आधा करने के निर्णय पर काम चालू हो जाएगा। अब नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी योजना पर ध्यान देने की बारी है।”

बघेल ने कहा, “वर्ष 2003 में भाजपा सरकार ने कर्जमाफी की बात कही थी, मगर उसने किसानों को धोखा दिया और जब हमने किसानों का कर्ज माफ किया, तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक कहते हैं कि सही तरीके से कर्ज माफ नहीं हुआ।”

उन्होंने कहा, “भाजपा शासनकाल में नेताओं ने गौशाला का संचालन किया था। गौ के चारा को गाय को देने के बजाय खुद ही खाते रहे थे। अब नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी योजना का बेहतर क्रियान्वयन होगा। सुराजी योजना के तहत निर्माण कार्य का प्रारंभ मुंगेली के जरहागांव से कर दी गई है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close