राष्ट्रीयMain Slide
पुलवामा हमले पर भन्ना गए अनशन वाले अन्ना, सरकार से बोले- मैं सेना का ट्रक…
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं चारों तरफ सरकार से यही मांग की जा रही है कि बदला लो। अब समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। उन्होंने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए जवाबी कार्यवही करने का मांगी की।
उन्होंने कहा कि मुझे सेना का ट्रक चालक बना कर वापस भेजा जाए मैं भी अपनी भूमिका निभाने को तैयार हूं। उम्र ढ़लने की वजह से भले ही मैं बंदूक नहीं उठा सकता लेकिन सेना का ट्रक तो चला ही सकता हूं।
बता दें कि अन्ना हजारे सेना में 1960 में शामिल हुए थे। उस वक्त एक ट्रक चालक का काम करते थे। इतना ही नहीं 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्हें खेमकरन सेक्टर में तैनात किया गया था।