IANS

जम्मू में कर्फ्यू जारी, स्थिति में सुधार

जम्मू, 16 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कर्फ्यू जारी है और इसमें कोई ढील नहीं दी गई है। जबकि प्रशासन ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, “कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा। पूरी कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद हम फैसला करेंगे।”

पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और हालात सामान्य हो रहे हैं, क्योंकि शनिवार को कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

पुलिस ने लोगों से असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर झूठे पोस्ट के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, “जम्मू जिले में अभी तक कर्फ्यू जारी है। स्थिति सामान्य है। शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास न करें।”

पुलिस ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान शरारती तत्वों द्वारा कश्मीर घाटी के नंबर प्लेट वाले कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिए जाने और अन्य को क्षतिग्रस्त करने के बाद शहर में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था।

शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद के लिए शुक्रवार को सेना बुलाई गई।

मोबाइल इंटरनेट सेवा शुक्रवार को बंद कर दी गई थी, जो शनिवार को भी बंद है। फिक्स लाइन ब्राडबैंक कनेक्शन की स्पीड भी घटा दी गई है, ताकि हालात पर काबू रखा जाए, क्योंकि शहर में भांति भंग करने के इरादे से असामाजिक तत्व उत्तेजक तस्वीरें व टिप्पणी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न समुदायों की अहम शख्सियतों से मिलकर शहर में सामान्य हालात बहाल करने में मदद मांगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close