मप्र : ब्रिटिश उपउच्चायुक्त ने नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाकात की
भोपाल, 15 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्घन सिंह सिंह से ब्रिटिश उपउच्चायोग (बीडीएचसी) मुम्बई के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को यहां मुलाकात की। इस दौरान सिंह ने प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य की परिस्थितियां उद्योग के अनुकूल हैं, और अलीबाबा व अमेजान जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियां यहां निवेश करना चाहती हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सिह ने प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान कहा, “राज्य सरकार का पहला लक्ष्य रोजगार के अवसर पैदा करना है, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिले। बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सरकार और बीडीएचसी मिलकर काम कर सकते हैं।”
इस मौके पर उपउच्चायुक्त क्रिस्पिन सिमन ने कहा, “नगरीय निकायों के राजस्व में वृद्घि, क्षमता निर्माण, यातायात नियंत्रण प्रणाली, घरेलू कचरे से ऊर्जा उत्पादन, सौर ऊर्जा और स्मार्ट सिटी के विकास में उनकी ओर से सहभागिता की जा सकती है।”
नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा, “दोनों पक्ष मिलकर किन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, उसका निर्धारण किया जाएगा।”