IANS

सभी राजनीतिक दलों को आतंकवाद का विरोध करना चाहिए : जोशी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से, 15 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने शुक्रवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश किए बगैर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुकाबले के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

मुरली मनोहर जोशी ने कहा, “मेरा मानना है कि देश को बिना राय में मतभेद किए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुकाबले के लिए चाहे जो भी फैसला हो (लिया जाए) उस पर एकीकृत रुख अपनाना चाहिए। सभी पार्टियों को एक साझा दृष्टिकोण पर विचार करना चाहिए और इससे पूरे दिल से जुड़ना चाहिए।”

जोशी ने नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दौड़ने वाली देश की सबसे तेज ट्रेन में आईएएनएस से कहा, “किसी को भी आतंकवाद व कट्टरता को समर्थन नहीं देना चाहिए और किसी को भी देश हित की कीमत पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।”

इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह हरी झंडी दिखाई।

मुरली मनोहर जोशी जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को हुए सुरक्षा बलों पर अब तक सबसे भीषण आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस आत्मघाती हमले में 49 जवान शहीद हो गए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी ने गुरुवार की घटना को भयावह हमला बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले की निंदा न सिर्फ भारत द्वारा बल्कि दुनिया में हर किसी के द्वारा की जानी चाहिए और आतंकवादी तत्वों के विनाश के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा, “ये लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण समाजों की अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता के लिए जरूरी है।”

जोशी ने कहा कि इसके साथ ही आतंकवादी तत्वों व प्रवृत्तियों को देश में पहचान की जानी चाहिए और इस तरह के मंचों को तबाह किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा इसके लिए लोगों खास तौर से युवाओं की मानसिकता बदलने के लिए मनोवैज्ञानिक प्रयासों की जरूरत है जिसमें हिंसा से पूरी तरह से दूरी का माहौल बनाया जाए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close